जनप्रतिनिधि शीलू साहू के द्वारा यलगार ग्रुप के मंच से किया गया सेवानिवृत्त फौजी का सम्मान।


जिला संवाददाता-घनश्याम वैष्णव की रिपोर्ट


मुंगेली(IBN-24NEWS) 17 वर्षो तक देश की सेवा करने के पश्चात अपने कर्म क्षेत्र से जन्मभूमि  आगमन पर भूपेंद्र सिंह फौजी साहब लोरमी क्षेत्र के मुख्य मार्गो में हर चौक चौराहों में स्वागत किया गया , लोरमी के मुख्य स्थल में यलगार ग्रुप लोरमी के द्वारा उनके स्वागत के लिए मंच बनवाया गया जिसमे लोरमी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शीलू शाहू जी के द्वारा फौजी साहब का बुके सौप कर सम्मान किया गया उन्होंने उध्बोधन के रूप में कहा कि एक फ़ौजी का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है फौजी  हमारे देश के कर्णधार है उनके सेवा के बिना देश सुचारू रूप से संचालित नई हो सकता , लोरमी क्षेत्र के समस्त युवा कार्यकर्ताओ द्वारा फौजी साहब का ऐतिहासिक स्वागत किया गया  , स्वगात कार्यक्रम के अंत मे फौजी साहब जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया , भूपेंद्र सिंह फौजी साहब के द्वारा उद्बोधन दिया गया कि वो सेवानिवृत्त होने के बाद भी देश के सेवा के लिए जीवन भर कार्यरत रहेंगे ।।

Post a Comment

0 Comments