ग्राम पंचायत कोरबी सिंघिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गांधी जयंती...।




संवाददाता-अजय महंत के साथ प्रियेश दीवान की रिपोर्ट


कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत कोरबी सिं में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर फुलमाला अर्पण किया गया एवं ग्रामीणों को महात्मा गांधी के विचारधारा से अवगत कराया गया तत्पश्चात ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जनपद पंचायत से मिले दिशा निर्देशों का वाचन कर ग्रामीणों को सुनाया गया तथा नल जल योजना बिजली विभाग वन पट्टा राशन कार्ड पेंशन बनाने में हो रही समस्या के निराकरण पर ग्राम सभा में चर्चा किया गया उक्त अवसर पर उपस्थित रहे जनपद पंचायत सदस्य एवं  ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल सरपंच श्रीमती पुनीता कंवार  पूर्व सरपंच श्री राम सिंह कवार सचिव श्रीमती मेहरून निशा  भाजपा  ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री चतुरभुवन  नायक पटवारी काटले जी उपसरपंच श्रीमती सुनीता कुर्रे रोजगार सहायक मुकेश कुर्रे प्रधान पाठक श्रीमती तिवारी मैडम एवं पंच राम सिंह बुधवार सिंह उइके सुगंध सिंह श्रीमती सूरज बाई श्रीमती राम कुमारी ग्रामीण मानसाय इंद्र कुमार माखन रात्र मानसिंह राजू रात्रे शिवनारायण कुर्रे श्याम लाल यादव एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments