भाजयूमो के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत पहुँचे दीपक शर्मा के निवास,हुआ भव्य स्वागत...।





कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत का रतनपुर से रायगढ़ जाते समय अल्प समय के लिये पाली आना हुआ जहां वो भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल के कार्यालय एवं भाजयूमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा के निवास पहुँचे जहां युवा कार्यकर्ता एवं कन्या शक्तियों  ने आरती पुष्पगुच्छ एवं भगवा गमछे से श्री भगत का स्वागत किया, श्री भगत ने अपने प्रवास को निजी बताते हुए पुराने दिनों की बातें भी याद की जो उन्होंने ने विद्यार्थी परिषद में संगठन का दायित्व संभालते हुए पाली में कार्य किया है। भाजयूमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा से उनके विद्यार्थी परिषद के समय से निजी संबंध है।

Post a Comment

0 Comments