सामुदायिक वन पट्टा से अवैध बेजा कब्जा को हटाने कलेक्टर से शिकायत....।



कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के सलिहापारा में चारागाह की सामुदायिक वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर वन  समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह सिदार ने  जिला कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी से  शिकायत की  । कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चारागाह की भूमि पर हो रहे कब्जे को हटाए जाने की मांग की।



त्रिभुवन सिंह सिदार  ने बताया कि गांव में शासकीय चारागाह भूमि जिसका क्षेत्रफल अधिक है।अवैध रूप से घर व इट की दीवाल खड़ा कर चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।चारागाह की भूमि पर घर व दीवाल बनाये जाने के कारण मवेशियों को चारा चराने में परेशानी हो रही है।


शासन प्रशासन के निर्देशानुसार चारागाह ,निस्तारी भूमि को अवैध कब्जा कर लेने सेमवेशियों के लिए  गौचर एवं निस्तारी के लिए भविष्य में विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है।ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए मकान बाड़ी बनाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments