विजय नगर में चल रहा श्रीमद भागवत कथा, कथा सुनने श्रद्धालुओं की लगी भीड़।

 


संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS)श्रद्धालुओं के मन में उमंग की लहर   दो साल बाद आस्था और श्रद्धा पुण्य भक्ती का असर  कोविड/19 के कारण मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा प्रतिबंधित था जो की छत्तीसगढ़ को भक्ति का सागर माने जाने वाले भक्तों की श्रद्धा पर भी लॉक डाउन का असर था , आज वो भगवान के प्रति श्रद्धा देखने को मिला।  दीपका छेत्र ग्राम विजयनगर, बिंझरा में श्रीमद भागवत कथा का अंतिम छोर पर परम पूज्य पंडित श्रीमान ओम प्रकाश चतुर्वेदी , आचार्य, पंडित, मनीष कुमार चतुर्वेदी रलिया, द्वारा , श्रीमद् भागवत कथा से भक्तों को कथा वाचक रसवादन से मंत्रमुद्ध कर दिए।


 भगवान की महिमा से अवगत कराते हुए अपने जीवन सैली को सतमार्ग की ओर ले जाने की सलाह दिए भजन कीर्तन मंडली, रज्जू ठाकुर ,प्रकाश वैष्णव , प्रकाश महंत द्वारा ध्वनि शेक अभिषेक चौहान, शिव भजन से झूम होश कर दिए, भागवत कर्ता संस्थापक कंवर परिवार , श्रीमान भईयाराम, श्रीमती रामबाई द्वारा संचालित कथा का ग्राम वासी भारी संख्या में समलित होकर कथा का रसपान किए।

Post a Comment

0 Comments