कांग्रेस सरकार युवाओं को 25 सौ बेरोजगारी भत्ता दे-भगत।




कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत  का  कटघोरा आगमन पर रुचि आटो सेंटर के पास भव्य स्वागत किया गया।

          राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत ने बताया कि  केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में राष्ट्र हित के लिए जनहितकारी कार्य किया जा रहा है किंतु  छत्तीसगढ़ के  कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार पलीता लगा  है।गंगा जल की कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार दारू को घर-घर पँहुचा रहा है,गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कारण  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मना किया गया था वहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पहुंच गया किन्तु छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला  के पत्थलगांव की घटना में नही जाना बहुत ही निन्दनीय है।छत्तीसगढ़ प्रदेश में  माफियाओं के राज है रेत माफियाओं द्वारा तहसीलदार के ऊपर गाड़ी चढ़ाना, थाना प्रभारी के ऊपर शराब माफियों द्वारा गाड़ी चढ़ाना का प्रयास।छत्तीसगढ़ के सरकार के इशारे पर यह काम हो रहा है। गांजा,तस्कर, शराब तस्कर, रेत माफियाओ  द्वारा हमला और राज्य सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहु जी द्वारा मौन धारण करना बहुत सारे बातों को इंगित करता है।छत्तीसगढ़ अपराध के मामलों पर सर्वोच्च स्थान पर है। जनता के लिए कोरोना काल से केंद्र सरकार 5 किलो चावल दिया गया है जिसे राज्य सरकार कहा छिपाया है पता नहीं चल रहा है।आदिवासी समाज को छत्तीसगढ़ सरकार शराब से सरोबार किया है जिससे आदिवासी समाज का विकास रुक जाए।युवा बेरोज़गारों को 25 सौ रुपये  बेरोजगारी भत्ता देने  की  बात कहा था लेकिन आज ढाई साल होने के बावजूद बेरोजगारी भत्ता का कोई अता पता नहीं है।लेकिन आपस में  कांग्रेसी कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं।दिल्ली रायपुर का दौरा विधायक आयोग के अध्यक्ष लगातार कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ की विकास की कोई चिंता नहीं है।राष्ट्रीय मंत्री को अपने बीच पाकर भाजपा नेताओं में हर्ष व्याप्त है।

         इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी झुग्गी झोपड़ी के राजेश यादव,अजय कंवर जी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री, कटघोरा मण्डल अध्यक्ष धन्नू दुबे जी, महामंत्री राजेंद्र टण्डन जी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश गर्ग, भाजयुमो महामंत्री उत्तम रन्धावा,मीडिया प्रभारी आलोक पाण्डेय जी सहित भाजपा के नेता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments