मुंगेली पुलिस की सराहनीय कार्य गुम हुए 157 मोबाइल को ढूंढ निकाला , पर किसी के खिलाफ कोई FIR नही ।


जिला संवाददाता- घनश्याम वैष्णव की रिपोर्ट


मुंगेली(IBN-24NEWS)   जिले के सभी थाना एवम चौकियों में लगातार मोबाइल गुम की शिकायत प्राप्त हो रही थी ।जिसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवम अनुभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम द्वारा गुम मोबाइल को ढूढ़ने के लिये  गुमसुदी पुलिस के तहत खोज बिन कर 157 नग मोबाइल जिसकी कीमत 15 लाख 70 हजार रुपया को विभिन्न जिलों बलौदा बाजार , बेमेतरा , कवर्धा , बिलासपुर ,रायपुर एवम अन्य जिलों से जप्त किया गया । तथा प्रार्थियों के एक विशेष कार्यक्रम आयोजन कर पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरित किया गया । इस कार्यवाही में प्र, आर मनीष सिंह , आर अब्दुल रियाज़ , रवि कुमार जांगड़े, रामकिशोर कश्यप , परमेश्वर जांगड़े एवम यशवंत डाहिरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


                 वही दूसरी तरफ मुंगेली पुलिस ने गुम हुये 157 नग  मोबाइल को ढूंढ निकाला तारीफ के काबिल है तो यही जिन लोगो से मोबाइल मिला वो मुंगेली जिले के साथ साथ बाहर के लोगो से बरामद हुआ है जैसे रायपुर ,बिलासपुर , बेमेतरा , कवर्धा तो मोबाइल अगर मुंगेली जिले के अंदर गुम हुआ है तो इन बाहरी जिलो से मोबाइल मिलना और उन पर किसी तरह की कार्यवाही न हो पाना समझ से परे है ।

Post a Comment

0 Comments