कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत परसदा में KASA संस्था यूनिट रतनपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम पंचायत परसदा के जनप्रधिनिधियों और ग्राम के जागरूक महिलाओं के साथ सहभागिता पूर्ण ढंग से कोविड-19 टीकाकरण की जन जागरूकता रैली निकालकर अधिक की संख्या में आम लोगों को जागरूक किया गया । यह रैली ग्राम पंचायत परसदा से होते होते आश्रित मोहल्ला बोदलपारा से बापापुती तक निकली गई । जिसमे ग्राम के नागरिकों, महिलाओं और KASA संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा "छोड़ अफवाह लगाव टिका भाग ही कोरोना सूग्घर रही लोग लाईका",। "नारी सम्मान ल बचाना हे कोरोना टिका लगवाना हे", "कोरोना के इस काल मे सुरक्षित रहना हे हर हाल मे" जैसे नारों के गूंज के साथ 11 बिंदुओं पर नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया । और साथ साथ संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा जन जागरूकता संबंधी पॉम्प्लेट बाटी गई जिसमे "कोरोनावायरस से बचाव", "कैसे फैलता है कोरोनावायरस" एवं "क्या है कोरोनावायरस" के संबध में जानकारी से अवगत कराते हुए।
रैली के माध्यम से किया गया जागरूक ।
KASA संस्था जिसका पूरा नाम 'church,s Auxiliary for social action' है के नाम से जाना जाता है जो एक समाजसेवी संस्था है । ज्ञात हो कि KASA संस्था भारत-पाक विभाजन के दौरान हिंसा और विस्थापन के पीड़ितों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 1947 में स्थापित एक मानवीय और विकास संगठन है । तब से , यह संगठन भारत मे सभी धर्मों या अधर्म , भौगोलिक क्षेत्रों और जातियों की लोगों की मानवीय और विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करते हुए लगातार उनकी सेवा कर रहा है । बिना शर्त प्यार , देखभाल और करुणा कमजोर लोगों की सेवा करने को तत्पर है ताकि उनका जीवन पूरी तरह से और प्राकृति के साथ शांति और सद्भाव में रहे ।
अभी वर्तमान समय में KASA संस्था के द्वारा अलग -अलग राज्यों और ग्रामीण व जंगली परिवेश में रहने वाले लोगों के क्षेत्रों में कोरोनावायरस टिकाकरण के संबंध में जागरुकता पर सराहनीय कार्य कर रही है । KASA संस्थान का दृष्टिकोण कोविड-19 संकट के मद्देनजर उनकी खाद्य सुरक्षा और उचित स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचना है । चुकीं हजारों दिहाड़ी मजदूरों और ग्रामीण समुदायों ने आजीविका खो दी है और यह तक कि बेघर भी हो गए है , KASA विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से वैकल्पिक आजीविका विकल्प सुनिश्चित करती है ।अपने हस्तक्षेप के माध्यम से सूखा राशन और स्वच्छता किट वितरण करके कमजोर लोगों की खाद्य सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करता है । इसके आलावा यह संस्था वायरस के और प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती उपायों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही है ।
ग्राम परसदा में आयोजित कोरोनावायरस टीकाकरण जागरुकता अभियान में KASA संस्था यूनिट रतनपुर के कार्यकर्ता एवं प्रमुख में उत्तरा गनविर , दिनेश चंद्रा , शीतल वर्मा , शंख दास महंत , शबनम कुमारी , सावित्री कश्यप , करमा वती , झुल बाई , लखन सिंह ,राजकुमारी ,राजेश्वरी पोरते, ग्राम परसदा से
पूर्व सरपंच लखेश्वर सिंह जगत , लिखम सिंह , पुनीता कंवर ,झनक बाई , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामकुमारी कंवर , जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 से श्रीमती लक्ष्मी राजपूत एवं लगभग 200-300 के सख्यां में ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।
0 Comments