जिला स्तरीय परिचर्चा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं खनिज न्याय निधि।




कवर्धा(IBN-24NEWS)  शिखर युवा मंच, तेरे देश होमवर्क नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में  दिनांक - 24/09/2021 को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं खनिज न्याय निधि विषय पर जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री. मुखीराम मरकाम सदस्य जिला पंचायत कवर्धा, श्री अजय रंजन दास खनिज अधिकारी, रोहित साहू खनिज निरीक्षक, शिक्षा विभाग से संयुक्त के संचालक श्री आर यू चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास कवर्धा अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर, जनपद सदस्य बोड़ला सूरज वर्मा, के अतिथि में कार्यक्रम का संचालन किया गया।


 हक नई दिल्ली से श्री कुमार शैलभ ने खनिज न्यास निधि के गठन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिये | शिखर युवा मंच के अध्यक्ष भूपेश वैष्णव जी ने बताया कि खनिज न्याय निधि किस तरह विकास के कार्यों में सहायक सिद्ध होगी | खनिज न्याय निधि द्वारा शिक्षा विभाग में किए गये | श्री आर यू चंद्राकर द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया | कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव श्री धनंजय अनुपम जी द्वारा किया गया।


 खनिज न्यास निधि के माध्यम से दलदली क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का श्री अजय रंजन दास जानकारी दिया गया | मंच कार्यक्रम के समन्वयक संस्था के श्री अयोध्या जयसवाल जी ग्राम पंचायत कोलारी के सरपंच बहादुर सिंह जी, भूरसीपकरी जेठ सिंह, केसमंदा पंचायत के सरपंच हीरामणि ग्वाला तथा प्रशांत यादव अन्य जनप्रतिनिधि समिति बाल अधिकार संगठन के अध्यक्ष सहित क्षेत्र के आदिवासी भाई बहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments