वनपरिछेत्राधिकारी चैतमा गुणवत्ता युक्त कार्य करने हेतु पूरा प्रयासरत...मृतुन्जय शर्मा। 







कटघोरा / पाली (आई.बी.एन 24 न्यूज़) कटघोरा वन मंडल वैसे तो सुर्खियों मे रहता ही है लेकिन यहाँ कुछ वनपरिछेत्राधिकारी गुडवत्ता युक्त कार्य कराने में पूरी तरह से प्रयासरत रहते है । जो विशेष रूप से गुडवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य कराते है। कोरबा जिले के वन मंडल कटघोरा के अधीन वनपरिछेत्र चैतमा के वनपरिछेत्राधिकारी श्री मृतुन्जय शर्मा जी अपने कार्य मे विशेष ध्यान देकर गुडवत्ता युक्त कार्य कराते है ताकि लंबे समय तक उनके द्वारा कराए गए कार्य में किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना आए ।लेकिन कुछ वेब पोर्टल में बिना जानकारी लिए कोई भी उलूल जुलूल ख़बर बना कर वानपरिछेत्र चैत्मा की छवि को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है जो कि सच्चाई कुछ और है। बिना सच्चाई जाने ख़बर प्रकशित किया जा रहा है ।आजकल सही ढंग से पत्रकारिता बहुत कम ही लोग कर पा रहे है ,बाकी कुछ लोग इसे बिजनेस बना कर बैठे है और उनमें ज्यादा संख्या वेब पोर्टल वालों का है । सही पत्रकारिता वो है जो मामले को जड़ से जानकर निष्पक्षता पूर्वक खबर प्रकाशित करे । वनपरिछेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारे वनपरिछेत्र चैतमा रेंज के राहा, सपलवा,तेलसरा,आदि स्थान में कार्य को प्रारंभ किया गया था,परन्तु जैसे ही कुछ निर्माण कार्य हुआ था अचानक तेज वर्षा होने से कुछ सीमेंट गिट्टी तेज पानी के बहाव में बह गया क्योंकि वह पूरी तरह सेट नही हुआ था। कोई भी निर्माण कार्य जारी के दौरान जाहिर सी बात है वह तुरन्त तेज बारिश से बहेगा ही। हमारे अधिकार छेत्र में जो भी निर्माण कार्य होता है उसे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य को कराया जाता है,अभी हाल ही में बारिश के वजह से कार्य बंद है लेकिन कार्य प्रगति पर ही है मशीन भी उसी स्थान में रखा हुआ है, मौसम पूरी तरह ठीक होने के बाद वह कार्य प्रारंभ किया जाएगा अभी मौसम ठीक नही होने के वजह से वह कार्य बंद है हमारे द्वारा निर्माण कार्य मे मॉनिटरिंग बखूबी से किया जा रहा है और पूरा निर्माण कार्य मे गुडवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाएगा । उन्होंने ये भी कहा कि मेरा वेब पोर्टल वालों से निवेदन है कि समाचार विषय, स्थिति को देखते हुए पूरी तरह जांच परख पूछ कर ही लगावें ताकि बेवजह किसी अधिकारी के चरित्र पर दाग ना लगे और ना ही उन्हें बेवजह किसी हीनता का शिकार ना होना पड़े।

Post a Comment

0 Comments