कटघोरा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की गुरुवार को लिटियाखार तिरु हीरा राम मरावी जी की अध्यक्षता में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी में सदस्यता व राजनीतिक जीवन के उनके विचारों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखा गया ।ब्लाक अध्यक्ष अनूप सिंह मरावी ने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि पेन दादा हीरा सिंह मरकाम ने गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी की नींव रखी.इसे आगे और निरन्तर उनके विचारों पर चलना है।यह बैठक जिला युमो महामंत्री रामभजन जगत जी, अनुप सिंह मरावी जी, प्रभा पोर्ते जी, राम खिलावन उइके जी, नन्दू सिंह नेटी , सुजान सिंह उइके,, पूजा श्याम की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ । इस बैठक में पदाधिकारियों द्वारा गोंगपा की विचारधारा को बताया गया और में पार्टी में सदस्यता लेने के सम्बद्ध में चर्चा हुआ । जिसमें गुलाब सिंह पोर्ते जी,महेश मरावी जी , बंसत कुमार कोराम अमर टेकाम , अनिल उइके, सत्यनारायण सिंह श्याम, शुकवारा कोराम, गांव की मुख्य सियान, एवं भारी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थित थे।
0 Comments