संवाददाता - सागर बत्रा विशेष संवाददाता
रायपुर (IBN-24NEWS) प्रियंका मिश्रा ने तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुखिया के पिताजी इस तरह के विवादित भड़काऊ भाषण देते हैं ब्राह्मणों के खिलाफ तो वह पहले यह बताएं कि जन्म के वक्त उनका नामकरण कौन किया था उनके पुत्र का नामकरण कौन किया है इतिहास ब्राह्मणों का बहुत पुराना रहा है और इस तरह से जहर फैलाना दंगे करवाना कांग्रेस की नीति रही है इन्होंने ब्राह्मणों को कितने अभद्र शब्दों से संबोधन दिया है जिसे सुनने से समझ में आता है कि मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं जब यह संविधान की बात करते हैं तो संविधान में कहां ब्राह्मण लिखा हुआ है अपने सत्ता के लोभ में समय-समय पर अपने तरीके से सब तरह से बात स्वयं कर लेना यह पूर्णता गलत है और जब भी इस देश में ब्राह्मण को ललकारा गया है सत्ता पलट हो गई है इतिहास इसका गवाह है इनको ब्राह्मणों अली ही देना था तो उत्तर प्रदेश जाने की क्या जरूरत थी छत्तीसगढ़ में गाली दे देते हमारे टैक्स के पैसे से ऐश करने वाला व्यक्ति हमें ही गाली देगा यह मत भूल है कि अगर हमने ठान लिया तो तुम्हारा अस्तित्व मिट जाएगा और इस तरह से नंद कुमार बघेल के ऊपर तत्काल एफ आई आर दर्ज होना चाहिए दंगे भड़काने जातिगत हमला करना ठीक नहीं नहीं है अगर इनको इतना ही ब्राह्मणों से अलग रहना है तो हमारे लिए भी एक ब्राह्मण विशेष था ना क्यों नहीं बनवा देते बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो बोलने से सरकार के नाक में दम कर देंगे हम और आए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ हम बताते हैं उसको छत्तीसगढ़ में कोई भी ब्राह्मण सुरक्षित नहीं है और मेरा सभी ब्राह्मणों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि 2023 में कांग्रेस की सरकार को वोट ना दें यह लोग ब्राह्मणों के खिलाफ है और अगर हम ब्राह्मण फिर एकजुट हो गए तो इनको हम वापस इटली भेज देंगे।
0 Comments