कोरबा(आई.बी.एन.24 न्यूज) शिक्षक कला साहित्य अकादमी जिला ईकाई कोरबा के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिसमें जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया जाना था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राज किशोर सभापति श्यामसुंदर सोनी राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय की उपस्थिति कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कोरबा जिले के माध्यमिक शाला अमापाली में पदस्थ मुकुंद केशव उपाध्याय जो कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे हैं।
उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये शिक्षक कला साहित्य अकादमी जिला इकाई कोरबा के जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी हिंदर महासचिव श्रीमती मधुलिका दुबे एवं प्रांतीय पदाधिकारी से बोधि राम साहू की उपस्थिति में ,माननीय महापौर राज किशोर प्रसाद जी सभापति श्यामसुंदर सोनी जी राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय जी के हाथों से श्रीफल,साल,देकर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।इसके अलावा रोटरी क्लब कोरबा के जिलाध्यक्ष श्री विक्रम अग्रवाल की टीम द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान गीतांजलि भवन कोरबा में रखा गया था उसमें भी मुकुन्द उपाध्याय को सम्मानित किया गया व उपहार भेंट की गई।
श्री मुकुन्द उपाध्याय के सम्मानित होने से राज्यपाल पुरुस्कृत श्री राकेश टण्डन,श्री सर्वेश सोनी, श्री गौरव शर्मा, श्रीमती मधुलिका दुबे श्री अरविंद श्री घनस्याम श्रीवास,श्री अजय श्रीवास्तव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुये श्री उपाध्याय को बधाई दिये है।
0 Comments