कोरबा/पसान(IBN-24 NEWS) पसान में पुलिस द्वारा की जाने वाली रात्रि गस्त इन दिनों सुचारु रुप से नहीं चल रही है, नतीजा रात के समय विभिन्न अपराधों के होने के रूप में सामने आ रहा हैं। लगातार हो रही चोरी इस पुलिस की लापरवाही का जीता जागता सबूत है वही रात में अवैध कार्यों का संचालन किया जा रहा है ! पुलिस थाने के सामने से रात्रि में ट्रैक्टर से अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है !!
जहां कोरबा पुलिस के आला अधिकारी के शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में में पुलिस गस्त दिए जाने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन जब थाने के प्रभारी ही ध्यान देना छोड़ दे तो कर्मचारी सुस्त तो होंगे ही
वही रात्रि गस्त कर्मचारियों के मनमुताबिक चल रही है।
पसान में कुछ समय से अवैध कार्यों लगातार बड़ रही है बाबजूद पुलिस सुस्त चोर मस्त है
वही गस्त के संबंध में जब लोगों से बात की तो उन्होंने बताया है कि पिछले कुछ महीनों से जब से पसान में नया स्टॉप आया है तब से कर्मचारियों ने रात में गस्त करना बंद कर दिया है। एवम अवैध कार्यों लगातार बड़ रहे है !! पसान के बस स्टैंड , बस्ती , बाजार पारा, इन इलाकों में पुलिस गस्त पूरी तरह गड़बड़ा चुकी है, यहां के लोगों का कहना है कि रात के समय अवैध माफियाओ एवम अपराधियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है जिसकी वजह से किसी कारणवश घर से निकलना मुश्किल बन जाता है। वहीं बाहर से आने वाले लोगों को रात के समय घर तक पहुंचने में खतरे का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा के अभाव के चलते पसान में रात के समय अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, खासतौर से पसान में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसके अलावा मारपीट करने की घटनाएं भी देखने में आ रहीं हैं।
खास तौर पर रात में रेत माफिया सक्रिय हो जाते है , किंतु इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही का ना होना पुलिस की मिलिभगत को प्रदर्शित करता है वही इन परिस्थितियों में रात के समय बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जहां एक और कोरबा एसपी भोजराम पटेल लगातार अपराधियों पर कार्यवाही एवम आम जनता की सुरक्षा की बात करते है वही दूसरी ओर कोरबा जिले के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है !! की रात्रि में अवैध कार्यों का खुलेआम होना या तो स्थानिया पसान पुलिस की लापारवाही है या मिलीभगत !!!
ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि में गस्त एवम अपराधियों एवम माफियाओ पर कार्यवाही की मांग की है !!
0 Comments