कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर ।पिछले 33 दिनों से अनवरत धरना प्रदर्शन जारी है 24 सितम्बर को इस आंदोलन में मानिकपुरी पनिका समाज के लोगों ने भरपूर समर्थन देते हुए धरने में शामिल हुए एवम मुख्य मंत्री के नाम इस आशय का ज्ञापन एस डी एम कटघोरा को सौप कर कटघोरा को तत्काल जिला बनाने की मांग की ।
धरना स्थल पर मानिकपुरी पनिका समाज के लोगों ने "भारत माता की जय" व "कटघोरा को जिला बनाना है" का नारा लगाया, जिसमें मानिकपुरी पनिका समाज के प्रमुख जगमोहनदास, पुजारी दास, महिपाल दास, उत्तम दास, पारस मणि, हरिहर दास, धीरपाल दास, दीपक दास, रविंद्र मोहन, पितांबर दास, अरविंद बघेल, सपुरन दास, शंकर दास, रोशन दास, संतोष दास, शंकर दास, रविदास, सुनीता दीवान, सुचित्रा मानिकपुरी, मीरा बघेल, अहिल्या दीवान, अमृत भाई, अशोक भाई, सुखमति बघेल, सुमित्रा बघेल, लता बघेल, राधा महंत, ज्योति महंत, पूनम, राजू दास, दुष्यंत, मालिक दास, सुकृत दास, पवन कुमार दास, अजय महंत, संजय महंत, बबलू दास, विक्रम दास, दुर्गादास, विष्णु दास, पुरुषोत्तम दास, बालक दास, लक्ष्मीबाई उपस्थित थे।
0 Comments