कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) हमारे समाज का एक बड़ा अंग खान-पान तथा अनियमित दिनचर्या के कारण ब्याधिग्रस्त हो रहा है,ऊपर से अंग्रेजी दवाइयों के सेवन से साइड इफेक्ट का खतरा मंडरा रहा होता है,ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तथा समाज सेवक श्री जानकी प्रसाद पुलस्त लोगों के बीच जाकर आयुर्वेद अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
राज्य स्तरीय पंथी सतनाम भजन एवं लोक कलाकारों का महासम्मेलन दुर्ग में आयोजित हुआ,उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के क्षेत्र में लोकप्रिय वैद्य तथा समाज सेवक जानकी प्रसाद पुलस्त पाली को छत्तीसगढ़ माटी पुत्र सम्मान से नवाजा गया है, खाद्य तथा सांस्कृतिक मंत्री श्री अमरजीत भगत छ0ग0 शासन एवं दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा के कर कमलो से पुलस्त को सम्मानित किया जाना था,आप दोनो के आकस्मिक प्रवास दिल्ली हो जाने के कारण दुर्ग जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री निर्मल कोशलेय जी के कर कमलों से मोमेंटो,श्री फल शॉल प्रशस्ति पत्र से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते समस्त आयुर्वेदो के ज्ञाता तथा उपस्थित जन समूहों को साक्षी मानकर जानकी पुलस्त को सम्मानित किया गया, इन्हें समय समय पर शासन द्वारा तथा अन्य समाजिक संगठनों से भी पुरष्कृत किया चुका है,आयुर्वेद के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पुरोधा की सांस्कृतिक धरोहर अक्षुण रखने तथा लोगो का स्वास्थ्य ब्याधिरहित हो इस पर आयुर्वेद को साथ लेकर परम्परागत सनातन संस्कृति के साथ चलने का प्रचार-प्रसार किया,इस हेतु भी पुलस्त लोकप्रिय हुए, समाज को दिशा दिखाई,उन्होंने अपने अथक मेहनत समर्पण से विलुप्त प्राय व्याधि हरने वाले पौधों को जंगल से तलाश कर अपने घर की बाड़ी में सहेजा है,विलुप्त प्रजाति के पारम्परिक जड़ी बूटियों को सरक्षंण तथा सवर्धन कर समाज के लोगो के उत्थान तथा कल्याण के निहितार्थ सेवा भाव से कार्य निष्पादन किया जा रहा है, इतना ही नहीं हर जरूरतमंद लोगों को नाड़ी वैद्य के नाते आयुर्वेद से इलाज कर रहे हैं वह भी बिना किसी फीस के। क्षेत्र में वैद्य जानकी पुलस्त काफी समय से समाज से व्याधियों के उन्मूलन में लगे हुए हैं तथा सभी आयुर्वेद पादपों का महत्व बढ़े, लोग अंग्रेजी दवाओं के सेवन से परहेज करें,आयुर्वेद को अपनाएं इसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण देकर प्रेरित करते रहते हैं,और खुद महसूस कर फायदा होने पर विश्वास करने की कला का विकास कर रहे है.आने वाले दिनों ब्यापक सोच के साथ समाज के बीच प्रस्तुत होंगे,जानकी पुलस्त..!
0 Comments