चैतमा चौकी के द्वारा लगातार किया जा रहा अवैध शराब विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही....।



कोरबा/चैतमा(आई.बी.एन.24 न्यूज) चैतमा चौकी में उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक के.पदभार संभालते ही शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है,पूर्व  मे भी इंद्रनाथ नायक द्वारा अवैध शराब पर कई कार्यवाही हो चुकी,ऐसी दर्जनों कार्यवाही शराब और अन्य अपराध पर कार्यवाही देखने को मिला है जिससे अवैध शराब बेचने वालों मे हड़कंप मचा हुआ है।



(आरोपी)

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जाने पर चैतमा चौकी प्रभारी चैतमा इंद्रनाथ नायक द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों प्रधान आरक्षक जयराम मरकाम,नरेश यादव, वासुदेवआदित्य, सतीश मरकाम, प्रवचन मरकाम के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी गीता बाई खुसरो उम्र 40वर्ष,पितास्व पंच राम निवासी नवाडीह कांजीपानी के कब्जे से 4लीटर, परमेश्वर सिंह उम्र 55वर्ष निवासी नवाडीह से 3लीटर, जमुना बाई उम्र 35वर्ष लोटानपारा से 4लीटर, नील सिंह धनुहार उम्र 28वर्ष धनुहार पारा बनबंधा से अवैध शराब की जप्ती कार्यवाही की गई है।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है,चौकी प्रभारी इन्दनाथ नायक ने बताया कि अवैध शराब, पर इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments