चाकाबुड़ा में गोबर से बने गणेश जी का किया गया स्थापना....।




कटघोरा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा निवासी उपसरपंच  जितेंद्र जोशी के यहां गोबर से बने गणेश जी का स्थापना किया गया है।जिसे जननी महिला संकुल संगठन ग्राम धवईपुर के द्वारा बनाया गया है। गणेश जी को वाटर कलर से रंग दिया गया है।पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है। श्री खगेश निर्मलकर सहायक विकास विकास अधिकारी सर जी के द्वारा जानकारी दी गयी कि गोबर गणेश जी को छोटे बड़े कुआं,तालाब,नहर में विसर्जन किया जा सकता है।जिससे पर्यावरण प्रदूषण नही होगा।गोबर से बने गणेश जी को बनाने के लिए महिला समूह को आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments