सामुदायिक भवन रंजना में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक हुआ सम्पन्न....।

 



कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) दीपका क्षेत्र ग्राम रंजना में सामुदायिक भवन गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा बैठक रखी गयी ।गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के बिलासपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष माननीय विमल मरावी जी अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि में कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष अनूप सिंह मरावी जी के रूप में उपस्थित थे। 




मुख्य अतिथि जी के द्वारा किसान मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष राम खिलावन उइके व कटघोरा ब्लाक के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार नेताम चाकाबुड़ा को नयुक्ति पत्र देकर समानित किया गया।विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच ममता मरकाम,प्रभा पोर्ते अध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ गोगपा कटघोरा, गणेश उइके जी,जान सिंह उइके,दीपक श्याम ,कृष्ना उइके,शशि श्याम,धनंजय नेटीहिमानी नेटी,नन्दू सिंह नेटी ,सुजान उइके सहित ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित थे।जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी,।जिसमें रंजना,सिरकी,बतारी,चाकाबुड़ा, दीपका,अरदा,देवगांव, तिवरता,भेजीनारा, नवापारा , हरदीबाजार, झाबरआसपास के सभी पार्टी के सदस्य उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments