चाकाबुड़ा में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को बड़े ही धूमधाम से किया गया विसर्जन....।

 




कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24 NEWS) बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।गांव के महिलाएं पुरूष व बच्चे आरती की थाली लेकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने के लिए पूजा स्थल पर पहुंचे।  भगवान की आराधना की गई। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से नई ऊर्जा मिलने के साथ ही कामकाज में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं।



 देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की आराधना की गयी। इस दौरान लोग डीजे व बैंड बाजे के धुन में नाचते नजर आए। विसर्जन यात्रा में जमकर रंग गुलाल उड़े और आतिशबाजियां हुई। सुबह से लेकर शाम तक विसर्जन का दौर चला। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर गांव के विभिन्ना जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियां स्थापित की गई थीं और भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की गई। रविवार को सुबह से ही भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। भक्तों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। भक्तगण डीजे व बैंड बाजे की धून में थिरकते रहे और एक दूसरे पर रंग गुलाल डालते रहे। चाकाबुड़ा स्थित बजरंग चौक में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी जहां पूजा अर्चना के बाद शनिवार को विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। विसर्जन यात्रा में मरकाम मोहल्ला से होते हुए चिचाम मोहल्ला और मुख्य मार्ग होते हुए तालाब तट पर पहुंची जहां मूर्ति का विसर्जन किया गया।इस अवसर पर सरपंच पवन सिंह कमरो,जितेंद्र जोशी,रामगोपाल जोशी,पत्रकार दिलीप कुमार नेताम,श्याम शर्मा,प्रेम लाल पटेल,सुरेश पटेल,नवल जोशी,हेमन्त,चमरा सिंह,गोरे लाल श्रीवास,सुंदर पटेल,ने कार्यक्रम के दायित्व को बखूबी से निभाया।

Post a Comment

0 Comments