चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने बी.बी.महापात्रा प्रिंसिपल कमिश्नर सेन्ट्रल जीएसटी रायपुर से मिलकर जीएसटी प्रावधान में सरलीकरण हेतु सोपा ज्ञापन....।



संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट


रायपुर(IBN-24 NEWS) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी विक्रम सिंहदेव राम मंधान मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 08 सितंबर 2021 को जीएसटी प्रावधान में सरलीकरण हेतु बी.बी.महापात्रा प्रिंसिपल कमिश्नर सेन्ट्रल जीएसटी रायपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा अमर पारवानी ने जीएसटी के तहत व्यापार करने में आसानी हेतु सुझाव दिये जो निम्नानुसार है 16 मांगों को लेकर दिया ज्ञापन पारवानी ने बी.बी.महापात्रा प्रिंसिपल कमिश्नर सेन्ट्रल जीएसटी रायपुर से से आग्रह किया कि व्यापारियों के हितो को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त सुझाव को अमल करने हेतु अनुशंसा करने की कृपा करेगे इस अवसर पर चेम्बर प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर सलाहकार सुरिन्दर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी विक्रम सिंहदेव राम मंधान उपाध्यक्ष-टी.श्रीनिवास रेड्डी पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा मंत्री-शंकर बजाज प्रशांत गुप्ता नीलेश मूंधड़ा राकेश वाधवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments