कोरबा/पाली(IBN-24 NEWS) विकासखंड पाली को महामारी के प्रकोप से सुरक्षित कर कोरोना रहित बनाने जैसे स्वच्छ विचार के, साथ माननीया कलेक्टर जिला कोरबा,जिला शिक्षाअधिकारी कोरबा के सतत मार्गदर्शन में,बीएमओ के उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी पाली के द्वारा आज खंड शिक्षा कार्यालय पाली में राष्ट्रव्यापी कोरोना उन्मूलन टीकाकरण का आयोजन मेडिकल टीम,शिक्षा विभाग की टीम के सहयोग से किया गया, शिक्षा विभाग के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग मशीन,मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस, अन्य जरूरी अहर्ताएं पूरी करते हुए व्यवस्थित हवादार बीआरसी भवन हाल में टीकाकरण अभियान सफल बनाया गया ,टारगेट पूरा करने शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा अपने अधीनस्थ ए.बी.ई.ओ.,बी.आर.सी.सी.सीएसी व शिक्षकों के माध्यम से शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने का सफल प्रयास किया गया, टीकाकरण से पृथक,शिक्षक शिक्षिकाओं,कार्यालय स्टाफ को दो-तीन दिन पूर्व से विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार कर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया, तथा उन्हें आज लाभान्वित भी किया गया, वेक्सिनेशन में अपरिहार्य दिक्कते ना आए ,इसके लिए पंजीयन काउंटर,जाँच काउंटर,सहायता काउंटर,की व्यवस्था की गई थी,ऑनलाइन का कार्य भी त्वरित किया गया, एक के बाद एक आने वाले शिक्षकों के टीकाकरण अंतराल में कुर्सी, टेबल बेंच को सैनिटाइजर से लैस किया किया जाता रहा, हाथ धोने तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कार्यालय द्वारा की गई थी,सभी मेडिकल स्टाफ तथा शिक्षा कार्यालय स्टॉफ़ के सहयोग से राष्ट्रव्यापी कोरोना उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोटोकॉल /निर्देशो का पालन किया गया,शिक्षक-शिक्षिकाओं,कार्यालय के कर्मचारियों,परिवारों, तथा कई लोगों ने बीआरसी भवन पहुचकर टीकाकारण कराया,कार्यक्रम को सफल बनाने में खण्ड सहायक शिक्षा अधिकारी,बीआर सीसी,सीएसी, शिक्षक शिक्षिकाओं,समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।
0 Comments