कोरबा कलेक्टर के निर्देश पर जनपद कार्यालय पाली में किया गया पौधरोपण.....।

 



 

कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) जिला दंडाधिकारी और जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन पर जनपद पंचायत पाली में  पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी शुरूआत जनपद पंचायत पाली  से की गई, इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली उपाध्यक्ष ठाकुर नवीन सिंह जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली श्री वीके राठौर, पी ओ यादव जी और जनपद में कार्यरत लिपिक सूर्यवंशी, दुर्गेश यदु, आईडी मानिकपुरी सहित जनपद के अन्य कर्मचारी गण एवं ग्राम सरपंच चैतमा उप सरपंच सुकालू प्रजापति इस दौरान जनपद पंचायत पाली में फलदार और छायादार खासकर पीपल, आम, कटहल, जामुन, करंज, काजू बेल नीम आदि के पौधे रोपे गए, इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने  आम जन को संबोधित करते हुए बताया की वृक्षारोपण आज की आवश्यकता है यदि हमें पर्यावरण को संतुलित रखना है तो हमें वृक्षारोपण करना ही होगा। पौधे हमें प्राण वायु देते है इनके बिना धरती पर जीवन की कल्पना संभव नहीं है, कलेक्टर महोदया का वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़ा ही सराहनीय कार्यक्रम है, हम सब एक एक पेड़ ही लगाएंगे तो पर्यावरण को असंतुलित होने से बचाया जा सकता भविष्य में बच्चों के सुखमय जीवन के लिए अभी से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षति करें। इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  ने कलेक्टर द्वारा चलाये गए पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की,पौधा रोपण कर उसकी देखरेख करना सवसे बडा सवसे पुनीत कार्य है।

Post a Comment

0 Comments