संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट
कोरबा(IBN-24NEWS) डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा, कोरबा में दिनाँक- 25/09/21 को कैरियर काउंसलिंग एवं ऑनलाइन लर्निंग टेक्नोलॉजी पर सेमिनार आयोजित किया गया।जिसमें इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोरबा के प्राचार्य डॉ एम.एल.अग्रवाल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के फैकल्टी तथा कैरियर काउंसलिंग व ऑनलाइन लर्निंग टेक्नोलॉजी के कोऑर्डिनेटर एवं विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोफेसर के.सी.सुनहरे द्वारा कोरबा के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने एवं रोजगार के अपार संभावनाओं के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से कैरियर काउंसलिंग का आयोजन विगत 2 वर्षों से किया जा रहा है। इसी क्रम में डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री स्कूल खरमोरा,कोरबा में भी प्राचार्य हेमन्तो मुखर्जी के सहयोग से कैरियर काउंसलिंग व ऑनलाइन लर्निंग टेक्नोलॉजी का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोरबा के एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के.सी. सुनहरे एवं सहायक प्राध्यापक पंकज साहू मुख्य कैरियर काउंसलिंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित हुए। जिसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न तकनीकी, कॉमर्स, साइंस के विभिन्न कोर्सों एवं उनके रोजगार की संभावनाओं तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।। ताकि छात्र/छात्राएँ सही समय में उचित कोर्स का चयन कर आगे बढ़े एवं रोजगार प्राप्त कर सकें। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को ऑनलाइन लर्निंग एवं डिजिटल लाइब्रेरी के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रोसेसर के ऑनलाइन लेक्चर नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं एवं आई.आई.टी. खड़कपुर के डिजिटल लाइब्रेरी के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई कि किस प्रकार से विभिन्न पुस्तकों,शोध पत्रों को नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 70 छात्र-छात्राओं का कैरियर काउंसिलिंग किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं इंस्टिट्यूट कोरबा के श्री सीताराम जांगड़े मनोज बिश्नोई एवं श्रीमती प्रतिभा साहू का सहयोग रहा। स्कूलों के छात्र-छात्राओं को यदि समय पर उचित कैरियर काउंसलिंग दिया जाए तो वह भी आगे भविष्य में बेहतर करने की क्षमता रखते हैं तथा आने वाले समय में भविष्य रोजगार की संभावनाओं नैनो टेक्नोलॉजी, सोलर पावर, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स की जानकारी दी गई। जिससे आने वाले भविष्य में इन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सके। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी ने स्कूल के छात्र/ छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सही समय पर सही विषय एवं कार्यक्षेत्र चुनने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का सुझाव देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
0 Comments