कोरबा(IBN24NEWS) ग्रामीण आबकारी विभाग कार्यशैली से हमेशा विवादों में रही है, आबकारी अमला के सए से कई जगह ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है पर कार्यवाही के नाम पर शून्य हैं और अगर कार्यवाही भी करती है तो वहां पैसे का लेनदेन कर घर में ही निपटा दिया जाता है कार्यवाही के नाम पर अवैध उगाही का आरोप कई बार लग चुका है, इससे पहले भी आपकारी अमला के ऊपर पेटी से पैसे निकालने का आरोप लग चुका है इसी तरह बाकी मोगरा क्षेत्र से सामने आया था ग्राम जाम छुआ अरदा गांव से भी शराब पकड़ने गई टीम द्वारा संदूक से पैसे निकालने का आरोप ग्राम जाम छुआ के सरिता बाई ने पैसे निकालने का आरोप लगाया था।
जिसमें लगभग ₹10000 पेटी से निकालने की बात हुई थी जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई थी और अभी हाल का ही एक और मामला मुरली गांव के से भी सामने आया है जो भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष उत्तम पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने की हुई है जिसमें पैसे को लेन-देन लेकर आबकारी अमला द्वारा परेशान करने के बात हुई है जिसकी शिकायत कोरबा कलेक्टर से की गई है, ग्राम चैतमा के एक व्यक्ति ने नाम नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ग्राम चैतमा में भी कुछ इसी तरह शराब के ऊपर भी कार्यवाही की जाती है जिसमें शराब की चेकिंग तो की जाती है पर और अवैध शराब मिल जाने पर घर में ही केस को रफा-दफा कर दिया जाता है कुछ दिन पूर्व ही एक गांजा विक्रेता के यहां दबिश दी गई बताया जा रहा है कि वहां भी कुछ मात्रा में गांजा की मात्रा मिली थी पर कार्यवाही के नाम पर शून्य हैं, जबकि उस गांजा विक्रेता के यहां पुलिस विभाग द्वारा पूर्व में कार्यवाही करने पर उनके यहां गांजा बरामद हुई थी, पर आपकारी विभाग को उसी जगह गांजा ना मिल पाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 Comments