कोरबा/चैतमा(IBN-24 NEWS) धर्मांतरण के मुद्दे पर कटघोरा में आयोजित कार्यक्रम धर्म रक्षा शंखनाद जनजागरण यात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व भाप्रसे अधिकार व मौजूदा भाजपा नेता ओपी चौधरी का भव्य स्वागत चैतमा और रजकम्मा.मे भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया, उनका कार्यक्रम अल्प प्रवास के लिए था,कार्यक्रम मे सम्बोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राज्य सरकार के संरक्षण में प्रदेश भर में राजनीतिक स्वार्थ के लिए भय व प्रलोभन आधारित धर्मान्तरण कराने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने ने कुछ महीने पहले सुकमा एसपी के द्वारा थानेदारों को धर्म परिवर्तन के संदर्भ में लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि यह स्थिति सिर्फ बस्तर की ही नही बल्कि सरगुजा से लेकर रायपुर और प्रदेश के सभी जिलों की है. छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति व ग़रीबजनो को लालच, भय दिखाकर उन्हें अन्य धर्मों में प्रवेश कराया जा रहा है।
जो कि ना सिर्फ हिन्दू समाज के लिए बल्कि भारत की एकता व अखंडता के लिए एक बड़ा खतरा है. आज इसी प्रायोजित धर्मान्तरण के विरोध में हिंदूवादी दलों के द्वारा जनजागरण व जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया था.जो की कटघोरा निकलते हुए, चैतमा और रजकम्मा के भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिनमे कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल चैतमा के चिंटू राजपाल,कृष्णा यादव , सुकालू प्रजापति, धनेश्वरी सिंन्द्राम,डॉ लक्ष्मी नारायण जायसवाल,कन्हैया यदु,जय प्रकाश प्रजापति, राधेश्यामदुबे रामफल यादव,, ललित मानिकपुरी शीतल शर्मा,धर्मेंद्र अग्रवाल, मनहरण नागदेव, बृजेश यादव, मिथुन यादव, विजय श्याम मनोज यादव विजय यादव शिव यादव गोलुसिदार प्रमोद कुमार उइके,जोहीत राम यादव, हरनाथ यादव, शिवम शर्मा,ज्ञानेंद्र, रामसाय निषाद, चंद्रशेखर यादव,गनी सिंह पावले, कमल यादव, दुर्गेश, प्रतिपाल, सलमान, सुधार,निजाम खान, राधिका यादव, सुजीत सिंह, रामनाथ, रवि कुमार, कन्हैया बलीराम आयाम, मनीष, सुरेश कुमार, राम सिंह,खोलबहरा सौता आदि वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
0 Comments