जर्जर भवन के कारण बच्चे बाहर पढ़ने को मजबूर...।



संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) पाली विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित मोहल्ला खर्रीपारा के प्राथमिक शाला भवन  पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।




 प्राथमिक शाला भवन का निर्माण सन् 2004-05 में  कराया गया था, जो अब पूरी तरह से जर्जर पड़ा है, भवन की छत से पलस्टर प्रतिदिन धीरे धीरे  धंस रहा है। कई बच्चे दुर्घटना होते होते बचे हैं। इस हालत में बच्चें को भवन अंदर पढ़ाना खतरे से खाली नहीं,सहायक शिक्षक श्री छोटे लाल जयता और धिरपाल सिंह कंवर ने बताया कि यह स्कूल बहुत ही जर्जर हो चुका है कभी भी दुर्घटना हो सकता है।


 इसलिए ग्राम के ही खुले मंच में बच्चें को पढ़ा रहें हैं। बरसात में पानी से पढ़ाई में दिक्कतें आ रही है। इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन, संकुल प्रभारी, ग्राम पंचायत सरपंच को  आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है।


 जिस पर अभी तक कोई शासन प्रशासन या शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी सुध लेने नहीं आए , अब देखना यह है कि इसी तरह बच्चे बाहर में बैठ कर अपना भविष्य गढ़ेंगे की सरकार इनके लिए कुछ व्यवस्था कराती है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments