कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल जी के द्वारा अवैध जुआ,शराब सट्टा, डीजल के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश किये जाने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन द्वारा अपने मातहत कर्मचारी प्रआर. संदीप पांडे आर.शिवशंकर परिहार आर. चन्द्रशेखर पांडेय के साथ दिनांक 23.09.2021को मुखबिर से सूचना मिली कि टैक्सी स्टैंड के पास मैदान कटघोरा में कुछ लोग तासपत्ती से रकम का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर कटघोरा पुलिस स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया पुलिस को आता देख कुछ जुआडिंया भागने में सफल रहे उपरोक्त जुआड़ियों को धर दबोचा गया जो उनके कब्जे जे जुमला नगदी रकम 2300 रुपये 52 पत्ती तास एक बोरा फट्टी जब्त किया गया है! आरोपिगड़ो का कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी-
1 मुकेश टंडन पिता कन्हैया लाल साकिन तहसीलभांठा थाना कटघोरा।
2 सौरभ राठौर पिता मनोज राठौर साकिन मोहलाइनभांठा थाना कटघोरा।
3 सुखदेव मरार पिता महेतरु मरार साकिन कसनियां थाना कटघोरा।
4 मोहम्मद सज्जाद पिता मोहम्मद मुस्तफा साकिन पुरानी बस्ती कटघोरा थाना कटघोरा।
5 राजू सिंह बिंझवार पिता बेदराम बिंझवार साकिन मुडाभांठा थाना कटघोरा।
0 Comments