प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैतमा में एक दिन में 2300 लोगों ने लगवाये वैक्सीन....।

 



कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 16सेक्टर में पहली बार एक दिन में 2300 लोगों ने वेक्सीन लगवाई,वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर लोगों में अभी भारी उत्साह देखा जा रहा है,लोग वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं, चैतमा केंद्र के सभी टिका स्थलों में पहली बार एक दिन मे पहली बार  रिकॉड वैक्सीनेशन हुआ है।




कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कई गांवों में डर का आलम यह है कि कई जगह अभी पहली वेक्सीन डोज भी नहीं लगवाई है,कोरोना की दूसरी लहर के पिक के दौरान भी टेस्ट तक नहीं करवाया, इस बीच ग्राम चैतमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अच्छी खबर आई जिससे शासन-प्रशासन की बांछें खिला देने वाली खबर सामने आई है. वैक्सीनेशन को लेकर दिखाए गए लोगों के उत्साह को स्वास्थ्य विभाग ने सराहना की है. इनको वैक्सीनेशन के रोल मॉडल की तरह देखा जा रहा है, जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को करोना टीकाकरण मैं तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसका परिणाम चैतमा कि 16 केंद्रों में देखने को मिला जिसके तहत चैतमा मे 180, गोपालपुर में 150 माखनपुर,धौराभाठा 150 चटुआभोना 150, इरफ 100, मांगामार 150, मदनपुर 100, सगुना 150, डोड़की 100, धाड पखना150, सोनारडीह 100, साजाबहरी 150, नान बांका 150, रजकम्मा 100 लोगों ने वेक्सीन लगवाया, स्वास्थ विभाग के सभी कर्मियों का वेक्सीन कार्यक्रम मे सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments