संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट
रायपुर(IBN-24 NEWS) रायपुर थाना खमतराई विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 7 .9.2021 को प्रार्थी सब्दर अली पिता स्वर्गीय बसीर अली उम्र 43 वर्ष साकिन गाजी नगर मस्जिद के पीछे थाना उरला जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 6.9. 2021 को प्रार्थी अपने परिचित कमल पांडे के साथ ऑटो चालक प्रमोद कुमार वर्मा को अपने आटो से छोड़ने के लिए उसके घर दुर्गा चौक रावभाठा गए थे जहां प्रमोद वर्मा ऑटो से उतरकर अपना घर चला गया करीबन शाम 7:30 बजे प्रार्थी अपने ऑटो को वापस मोड़ रहा था कि उसी समय आरोपी अर्जुन देवांगन भुनेश्वर साहू व उसके 2 अन्य साथी के द्वारा प्रार्थी व कमल पांडे को चाकू दिखाकर प्रार्थी को ऑटो के पीछे बैठा कर आरोपी अर्जुन देवांगन ऑटो को चलाकर नीम चौक के आगे सुनसान जगह ले जाकर प्रार्थी से 2200 रु व प्रार्थी के साथी कमल पांडे से 1000रु लूट कर भाग गए की प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 563/21 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान प्रकरण में लूट की मशरूका 650रु बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
01अर्जुन देवांगन पिता जयराम देवांगन 24 वर्ष निवासी-दुर्गा चौक रावाभाठा रायपुर।
2. भुनेश्वर साहू पिता भगत साहू 19 वर्ष निवासी पानी टंकी के पास रवाभाठा रायपुर। एवं दो अपचारी बालक।
0 Comments