धवईपुर में हो रहा नाबालिग की सगाई को कटघोरा पुलिस मौके पर पहुँच कर रुकवाया....।

 


कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)जानकारी के अनुसार  15 अगस्त 2021को सूचना प्राप्त हुआ कि समारू रोहिदास पिता कार्तिक रोहिदास निवासी धवईपुर कोलपारा थाना कटघोरा जिला कोरबा का अपने नाबालिग नाती की शादी हेतु सगाई कर रहा है कि सूचना पर तत्काल कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन अपने मातहत कर्मचारियों के साथ मौका धवईपुर जाकर समारू रोहिदास को तलब किया गया पूछताछ करने पर अपने नाबालिग नाती की सगाई करना बताया जिसे समझाईस दिया गया एवं कानूनी प्रकिया के बारे में अवगत कराया गया। जो समारू रोहिदास द्वारा  अज्ञानता वश अपने नाती की सगाई करना बताया एवं जब तक 18 वर्ष पूर्ण नहीं हो जाता सगाई या शादी नहीं करने का आश्वासन दिया गया है। इस प्रकार एक नाबालिग जो कि अपने एवं सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में पूर्ण रूप से परिपक्व नहीं होते है। समय रहते नाबालिग की सगाई रुकवाया गया।

Post a Comment

0 Comments