कटघोरा को जिला बनाने के लिए बांकी मोंगरा पत्रकार साथियों का बैठक हुआ संपन्न....।

 


कोरबा/बांकीमोंगरा(IBN-24NEWS) कटघोरा जिला की वर्षो पुरानी मांग के समर्थन में   बाँकी मोंगरा के पत्रकार साथियों की बैठक हुई जिसमें कटघोरा जिला निर्माण के संघर्ष में शामिल होने एवं बाँकी मोंगरा क्षेत्र में जण अभियान चलाने  पर चर्चा हुई और लगातार संघर्ष को गति प्रदान करना है । 23 तारीख से अनिश्चित काल क्रमिक हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है । बाइक रैली कटघोरा से कोरबा कलेक्टर तक जाकर ज्ञापन सौपेगी उसमे बाँकी मोंगरा क्षेत्र के युवा साथी शामिल होगे । इस बैठक में निशांत झा , दिवाकर नाहक , ओम प्रकाश कुर्रे , चन्द्रकुमार श्रीवास , अश्वनी मिश्रा , मनहरण साहू , आशीष नाहक , दिलीप नेताम , तुजेश्वर यादव , राजकुमार साहू ,अकबर , राजू सैनी , पवन शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments