संवाददाता- हीरा दास महंत की रिपोर्ट
कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत कोलिहामुड़ा के राजेंद्र कुमार चौहान के बाड़ी में 6 फीट अजगर सांप घुस गया था। जिसे जनप्रतिनिधि प्यारे लाल चौहान, किरण कुमार, प्रमोद निर्मलकर, अमित बघेल, दीपक चौहान, सूरज चौहान द्वारा रेस्क्यू कर बड़ी सावधानी से बिना नुकसान हुऐ पकड़ कर सलिहा नाला जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।
इनके कार्य पहले से ही जन सेवा से सराहनीय रहा है गांव वाले तालियां बजाकर स्वागत किया।
0 Comments