बीहड़ जंगल में चल रहे जुआ के फड़ पर कटघोरा पुलिस की दबिश में जुआरी फरार, मौके से जब्त रकम को लेकर संचय बरकरार..?


   संवाददाता- प्रियेश दीवान की रिपोर्ट


कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)  बीहड़ जंगल में बैठकर बावनपरी से इश्क लड़ाने की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने दबिश दी जहाँ जुए के खेल में मस्त लगभग 2 दर्जन जुआरी पुलिस के आने की भनक पाकर मौके से भाग निकले और फड़ स्थल पर ताशपत्ती, दरी, तिरपाल व रकम और जुआरियों के वाहन वर्दीधारियों के हाथ लगे जिसे फिलहाल जब्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। लेकिन पुलिस ने जो रकम जब्त बताया वह बात लोगो के गले नही उतर रही है।




बीते 8 अगस्त को मुखबिर के माध्यम से कटघोरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रावा के दुर्गम, पथरीले, कंटीले पेड़- पौधे वाले बीहड़ जंगल मे बावनपरी का खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही एसडीओपी के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस मौके तक पहुँच पाती इससे पहले ही जुआरियों को पुलिस के आने की भनक लग गई और वे फड़ स्थल से भाग निकले। पुलिस जब मौकास्थल पर पहुँची तब उनके हाथ 52 पत्ती ताश, बैठने वाले टाटपट्टी, बरसात हेतु उपयोग की गई टेंट व नगद राशि के अलावा 7 मोटर सायकल एवं एक चार पहिया तूफान वाहन ही लगा जिसे जब्त कर लिया गया। लेकिन पुलिस द्वारा जो रकम जब्ती बताई गई है वह लोगों के गले नही उतर रही क्योंकि अनुमानित 15 लाख कीमती 07 नग दोपहिया के साथ एक चारपहिया वाहन में जुआ खेलने पहुँचे जुआरियों की संख्या संभवतः 25 से 30 रही होगी जहां जुआरी वर्ग बीहड़ दूरस्थ पहाड़ी पर जाकर 10- 10 रुपए का दांव तो नही लगाने बैठे रहे होंगे कि पुलिस को फड़ स्थल से महज 2350 रुपए की रकम ही मिले। कहीं न कहीं पुलिस के इस कार्यवाही में जब्त रकम को लेकर लोगों के मन मे संचय बरकरार है। और वे यह सोचने को मजबूर है कि पहाड़ी पर संचालित इतने बड़े फड़ में लाखों के बजाय हजारो की रकम मिले वह भी महज 2350 रुपए..? अब इसे कटघोरा पुलिस ज्यादा समझा पाएगी कि कड़ी मशक्कत के बाद आखिर किन परिस्थिति में इतने बड़े फड़ से चंद रकम जब्त हुए..?

Post a Comment

0 Comments