राजनांदगांव(IBN-24NEWS) जिला राजनांदगांव में पुलिस और जनता के मध्य सतत मधुर समन्वय स्थापित करने हेतु विशेष जन-चौपाल का आयोजन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी०श्रवण सर के कुशल मार्गदर्शन ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जय प्रकाश बढ़ई, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, श्रीमती सुरेशा चौबे, श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर Sdop डोंगरगढ़ के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक अब्दुल समीर ओर हमराह थाना बोरतलाव स्टाफ़ द्वारा किया गया।
उक्त आयोजन आज दिनांक 19-8-2021 को पुलिस थाना बोरतलाव क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ ओर अति संवेदनशील ग्राम कोटनापानी मे पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीणों के समक्ष पहुँचकर जन-चौपाल लगाया गया, जिसमे पुलिस विभाग के अलावा राजस्व विभाग ओर वन विभाग की टीम पहुची, जहां एक पूर्व लंबित ओर स्थानीय लोगो की बोरतलाव से कोटनापानी मार्ग के लिये प्राथमिक स्तर पर मोके पर वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ सभी ग्रामीणों ओर जनप्रतिनिधियों के सम्मति से आगे प्रस्ताव भेजने तैयार किया गया और उपस्थित सभी ग्रामीणों को कोरोना रोकथाम, विधिक जानकारी, फ्रॉड, अपराधों के रोकथाम ओर महिला और बच्चों के सुरक्षा के संबंध में साथ ही पुलिस विभाग द्वारा आयोजित समर्पण और जन चौपाल के सम्बंध में विस्तृत रूप से अवगत किया गया।
उक्त जन चौपाल थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया,जिसमे नायब तहसील, राजस्व निरीक्षक, पटवारी ओर वन विभाग से डिप्टी रेंजर व स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
उक्त जन चौपाल में संबधित ग्राम के सरपंच, उप सरपंच ,पंचगण कोटवार,ग्रामीणजन ओर अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
0 Comments