ग्राम पंचायत घरी पखना में पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम हुआ सम्पन्न....।


संवाददाता-प्रियेश दीवान के साथ अजय महंत की रिपोर्ट


कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत घरीपखना में पशु चिकित्सालय पोंड़ी उपरोड़ा के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसके अंतर्गत जो जानवरों में होने वाली बीमारियों जैसे कृमि, खुरहा, गलघोंटू, कमजोरी आदि की इलाज हो सके।जिसको ध्यान में रखते हुए  पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सुमन ठाकुर के द्वारा ग्राम पंचायत घरीपखना में जानवरों के इलाज व टिकाकरण  के लिए यह शिविर लगाया गया।




पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सुमन ठाकुर ने बताया कि बरसात के लगते ही वातावरण हरि भरी हो जाती है। और जानवरों को किसान के द्वारा बहुत लम्बे समय के बाद एक साथ रखा जाता है। जिससे जानवरों में अनेक प्रकार की बीमारियां होती है।जिसका इलाज कर हमारे द्वारा किसानों को दवाई  वितरण किया गया।इस शिविर में अधिक संख्या में उपस्थित हो कर किसानों के द्वारा अपने जानवरों को ला कर उनका इलाज के साथ साथ टीका लगवाया गया। जिससे जानवर सुरक्षित रहे।

Post a Comment

0 Comments