शिवरीनारायण मार्ग पर मधुकर पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार के टक्कर से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत।




 जांजगीर/पामगढ़(IBN-24NEWS)पामगढ़ थाना अंतर्गत मामला बाइक सवार बाइक क्रमांक CG11 AS 8092 hero hf deluxe जो शिवरीनारायण की ओर आ रहा था जिसमे दो लोग सवार थे जो पीछे बैठा था मृतक का नाम - संतोष कुमार सुमन पिता स्व. सुन्दरसाय 35 वर्ष जिसमे गाड़ी चालक -राहुल जांगडे पिता नारायण जांगडे 19 वर्ष दोनो नेवराबन्द के रहने वाले थे । आरोपी चालक - गुलशन पिता रामदयाल 26 वर्ष है जो शिवरीनारायण का रहने वाला है जो कह खैरा से आ रहे थे पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर आ रहे थे जिसमे आरोपी चालक- गुलशन ग्राम -बेलारी का रहने वाला था जिसके बाइक नंबर CG10AP 7904 जिसमे वो अकेला सवार था घटना स्थल घटना स्थल मधुकर पेट्रोल पंप के पास चेउडीह मेनरोड में दर्दनाक हादसा हुआ घटना का समय - 8:40 से 8:50 के मध्य में हुआ लगभग इसी बीच की घटना है जिसमे बाइक में सवार जो गाड़ी के दिग्गी में लगे क्लेम्प पर तेज रप्तार बाइक टकराने से घसीटते हुई 40 फिट तक ले गया जिसमें एक बाइक सवारमृतक का नाम - संतोष कुमार सुमन पिता स्व. सुन्दरसाय 35 वर्ष का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा जिसकी सूचना थाना पामगढ़ में दी गई जो मौके पर पहुचकर पंचनामा कर जो घायल दो लोगो को बिलासपुर हॉस्पिटल भेजा गया। आरोपी मोटर साइकल चालक गुलशन के विरुद्ध अपराध धारा 279,337,304A आई पी सी एवं 184 MV Act का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई ।


संवाददाता:- विकास शर्मा की खास रिपोर्ट पामगढ़ जांजगीर से।

Post a Comment

0 Comments