माँ भवानी मंदिर में छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ की बैठक हुई संम्पन्न।

 


संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के द्वारा जिला कोरबा के पावन धरा मां भवानी मंदिर छत्तीसगढ़ महतारी भवन में मध्यसता बैठक सम्पन्न हुआ  जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवल दास मानिकपुरी कबीर भजन गायक एवं कोरबा जिला अध्यक्ष थिरमन दास महंत एवं जिला इकाई के नेतृत्व में प्रदेश स्तर के  पदाधिकारी गढ़ एवं विभिन्न जिला के पद अधिकारी गण एवं कोरबा जिला के पद अधिकारी व ब्लॉक पद अधिकारी एवं संघ के सभी सदस्यगण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।



 जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए कलाकारों के हितों में विभिन्न प्रकार की चर्चा किया गया साथ ही 12 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार तक बातों को पहुंचाने कि बात कही गई और सभी कलाकारों को चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन कराने की सलाह दी गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री मान नवल दास मानिकपुरी जी के निर्देश अनुसार यह कार्यक्रम संपन्न किया गया मुख्य अतिथि पालीताना क्षेत्र विधायक प्रतिनिधि श्रीमान राजकुमार महंत जी व मां कोसगाई सेवा संस्था के अध्यक्ष श्रीमान शंकर लाल रजक जी छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के कोरबा जिला अध्यक्ष श्रीमान  थिरमन दास महंत सचिव हीरा दास महंत कोषा अध्यक्ष लखन लाल देवांगन जी सह सचिव सप्पू कुलदीप जी जिला महामंत्री हीरामणि महंत जी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments