कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS)ग्राम पंचायत मातीन कारीछापार के राजपाल सिंह गोंड़ व ग्राम पंचायत पचरा खुरुभांठा निवासी शिव कुमार श्रीवास ने पुलिस अधिक्षक कोरबा से न्याय कि गुहार लगाया है की बांगों थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक दाऊत कुजूर, आरक्षक संजय तिवारी के द्वारा मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है आरक्षक द्वारा 25000 हजार कि डिमांड, अन्यथा जेल भेजने की धमकी दी गई।
बात यह है , दोनों आरक्षक मातीन मेरे घर आकर मुझे बोला गया की बांगों थाना आना इतना कहकर चले गए इनके द्वारा कुछ नहीं बताया की, क्यों बुलाए , हम दोनों व्यक्ति डरे सहमें थाना आए उनके द्वारा बोला गया कि तुम दोनों व्यक्ति के द्वारा गांव में खूब शराब बेचे जा रहे हैं अगर बचना है तो 25000 हजार दो अन्यथा किसी फर्जी जप्ति बनाकर केश में तुम्हें जेल भेज देंगें इस तरह हमें प्रताड़ित किया जा रहा है आवेदक द्वारा ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, कोटवार, व ग्रामीणों को जानकारी अवगत कराया गया, कि बांगों पुलिस द्वारा इस तरह अार्थिक एवम् मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है तब गांव के गणमान्य कि सलाह से कोरबा पुलिस अधिक्षक से निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर अर्जी प्रस्तुत किया है इस तरह झूठे मामले में फसाने के नाम पर डरा धमका कर खुले आम उगाही की जा रही है जिससे जनता पर पुलिस, व प्रशासन की छवि को धूमला किया जा रहा है ,अब देखना ये है की शासन प्रशासन द्वारा क्या निर्णय लिया जा रहा है।
0 Comments