संवाददाता- महेंद्र कुमार सिदार
रायगढ़/धरमजयगढ़(IBN-24NEWS) विश्व आदिवासी दिवस 9अगस्त को धरमजयगढ मे सर्व आदिवासी समाज एवं अजजा अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले क्षेत्र के आदिवासी समुदाय द्वारा बडे़ उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ श्रीराम राठियातथा सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार मुड ने बताया कि सर्वप्रथम आदिवासी समुदाय द्वारा धरमजयगढ महाविद्यालय के निकट पीपरमार चौराहा को आदिवासी स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी शहीद बिरसा मुंडा चौक के नाम से आदिवासी परंपरागत पूजा पाठ करके भूमिपूजन खुटा गाड़ा गया।और आज से इस चौक को बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा।
इसी बिरसा मुंडा चौक से युवाओं तथा सामाजिक जनों द्वारा विशाल बाईक रैली निकाली गई। कार्यक्रम दशहरा मैदान मंगल भवन में सर्व आदिवासी समाज द्वारा अपने मूलभूत अधिकारों (जल-जंगल-जमीन)को संरक्षित करने तथा अपनी संस्कृति, परंपरा,सामाजिक, आर्थिक एवं न्यायिक सुरक्षा तथा आदिवासी एकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। समाज के बुद्धिजीवी तथा वरिष्ठ जनों द्वारा समाज को शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। बच्चों तथा आदिवासी संगठनों द्वारा आदिवासी संस्कृति तथा परंपरागत वेश भूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एस बी लकड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ अधिकारी गण श्री टी आर राम राठिया,जे एस राठिया सीएमओ,,जे आर भगत प्राचर्य,, एस एन एक्का प्राचार्य, प्रो.निरंजन कुजूर जसवंत राठिया,मनोहर सिंह राठिया प्रधानाचार्य, सरपंच कार्तिक राम राठिया सरपंच श्री देवनाथ राठिया,पार्शद श्री सुरेश राठिया उप सरपंच धनेश राठिया,सामाजिक युवा कार्यकर्ता श्री रोहित तिर्की, पवन, गुड्डू, रायसिंह,उमेश राठिया,आशिश तिर्की,अनील राठिया खडगांव,अनील भोजपुरिया,मोहन पंडो़,मान साय एक्का, बोधन एक्का,टीकाराम बैगा,पंडो समाज के अध्यक्ष एवं श्रीमती मुकुटमणी,अर्चना सिंह, आदि युवाओं महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
महेन्द्र सिदार मुडू ने सभी आदिवासी समाज के लोगो को आभार प्रकट किया, और कहा कि एकता में हि शक्ति है, हम सब एक है। "तीर एक कमान, सब आदिवासी एक समान"।
0 Comments