संवाददाता- हीरा दास महंत की रिपोर्ट
कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत ईरफ आश्रित ग्राम हर्राडीह वार्ड क्रमांक 11, 12 जनसंख्या400 करीब 60 परिवार पिछले कई पीढ़ी से निवास करते हैं जहां शासन प्रशासन की योजनाओं से आज भी वांचित है न तो सड़क की बेवस्था है न बिजली न पानी की ये लोग नदी नाले के पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जिससे इन लोगों की स्वास्थ आय दिन खराब हो जाती है, ईलाज के लिए मरीजों को 5किलो मीटर कंधों से उठाकर ले जाया जाता है तब जा कर सड़क मिलती है वहां सड़क की बेवस्था न होने के कारण 112 ,108 एम्बुलेंस का सेवा नहीं मिल पा रही है। जिससे रास्ते मे ही मरीजों की मौत हो जाती है बिजली न होने के कारण ज़हरीले सांप बिच्छू का भी खतरा बना हुआ है ग्राम पंचायत सरपंच सचिव द्वारा कई बार प्रस्ताव अधिकारी को दिया गया। आयोजित कलेक्टर शिविर में भी प्रस्ताव दिया गया मगर आज तक कोई अधिकारी इनकी सुध लेने नहीं आए अब यह देखने वाली बात होगी खबर चलने के बाद शासन प्रशासन क्या डिसीजन लेती है।
0 Comments