जनपद उपाध्यक्ष ने किया प्राथमिक शाला का निरीक्षण.....।




कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS)दर्रीमुड़ा और चारपारा प्राथमिक शाला स्कूल में आकस्मिक निरक्षण किया गया किया गया जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह  ने स्वयं स्कूल पहुंच वहां का निरीक्षण किया उनके साथ ग्राम पंचायत चैतमा सरपंच ओर उपसरपंच भी साथ मे थे,वहाँ बच्चों के बीच मास्क का वितरण किया गया साथ स्कूल का निरिक्षण करते समय संतुष्टि जाहिर किया गया साथ ही स्कूल के शिक्षको को हिदायत दी गईं की की करोना गाइड लाइन का पूरी तरीके से पालन होना चाहिए वही चारपारा स्कूल का निरक्षण करते समय पाया कि छात्र जर्जर छत के नीचे अध्ययन कार्य कर रहे हैं, निरीक्षण के दौरान छत में एकदम जर्जर हो चुकी थी जिसमे  बच्चे अध्ययन का कार्य कर रहे थे, जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके रिपेरिंग के लिए बी ओ से तुरंत बात की गईं और उन्हें उक्त स्कूल के समस्या से अवगत कराया गया,शाला की मरम्मत राशि से छत के लेंटर में रिपेयरिंग करने के निर्देश दिये गए,और  तत्काल प्राथमिक शाला चारपारा का मरम्मत कार्य हेतु प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया एवं  विद्यालय में स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये गये इस मोके पर बड़ी संख्या पर ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments