बोईदा में स्कूली बच्चों को शिक्षक द्वारा बांटा गया मास्क...।




कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) पाली विकासखंड के अंतर्गत संकुल केंद्र बोईदा के शांतिनगर स्कूल में प्रधान पाठक मनोज चौबे,शिक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी,संतोष कुमार यादव द्वारा उपस्थित बच्चों को मास्क का वितरण करते हुए कोविड-19 का पालन व सावधानी बरतने का समझाइश दी गई। सैनिटाइजर एवं डेटॉल की व्यवस्था भी किया गया।शांतिनगर के प्रधान पाठक मनोज चौबे ने बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कोविड-19 के नियम एवं स्कूल प्रारंभ करने का शर्त के अनुसार कक्षा वार बच्चों को स्कूल में बुलाया जा रहा है। मास्क लगाना, समय-समय पर सेनीटाइजर-  डिटॉल लगाना, 2 गज की दूरी में बैठक व्यवस्था व खाने के पहले साबुन से हाथ धोना अनिवार्य बताया गया। स्कूल प्रारंभ करने पंचायत से सहमति लिया गया है। एवं पलकों से बच्चों को स्कूल भेजने हेतु सहमति पत्र भरवाया जा रहा है। शाला में पाठ्यक्रम बांटकर कक्षा अनुसार अध्यापन कार्य किया जा रहा है। मनोज चौबे ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। इन संस्थाओं के बच्चे छोटे होते हैं इसलिए उनके शिक्षकों को ज्यादा ध्यान देना होगा। जितनी आवश्यक पाठ्यक्रम है उतनी ही आवश्यक कोविड-19 का पालन करवाना है। सभी शिक्षकों से अपील है कि स्वयं सुरक्षित रह कर बच्चों को सुरक्षित रखने हर संभव सावधानियां बरती जाए।

Post a Comment

0 Comments