संवाददाता- शालिनी कलिहारी की रिपोर्ट
कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24 NEWS) इन दिनों कोरबा जिला की सभी रोड़ इस तरह नजर आ रहा है जैसे मानो रोजगार गारंटी से निर्माण कराया गया तालाब प्रतीत हो रहा है। कोरबा से हरदी बाजार की रोड बुरी तरह गढ्ढा हो चुका है, जहां राहीगिर अपने जान की बाजी लगाते हुए सफर कर रहे है।
इस रोड में हजारों गाड़ी की आना जाना है, जिसमें ज्यादातर कोयला खदान से लोडिंग कर बड़े गाड़ियां फर्राटे मारते निकल रही है। उनको जरा भी आम जनताओं का फिक्र नही है,पूरा रोड जर्जर हो चुका है जिससे दुर्घटना होने की शंका बना हुआ है। रोड़ कि गढ्ढा अब तालाब का रूप ले लिया है जहाँ गाड़ी चलती नहीं तैरती है, और छोटी गाड़ी गढ्ढा में फंस जाती है, जिससे कई घण्टो तक रोड में जाम लगा रहता है।हरदीबाजार से महज दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम रलिया है जहाँ की रोड़ बहुत ही खराब हो चुका है आय दिन यहाँ जाम लगा रहता है। लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, रोड़ मरम्मत कार्य के लिए प्रत्येक वर्ष शासन के द्वारा राशि प्रदान किया जाता है।रोड़ मरम्मत के नाम पर ठेकेदारों द्वारा लीपा पोती कर अपनी जेब गरम करके रोड को छोड़ देते है। इसलिए यह ख़बर प्रकाशित किया जा रहा है की शासन प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन समय पर रोड कि मरमत कर बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।
0 Comments