संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट
रायपुर(IBN-24NEWS) आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम शक्ति जागरण केन्द्र का शुभारम्भ महाआरती कर किया गया। आरती के पश्चात रायपुर महानगर रायपुर ग्रामीण एवं सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं की नव नियुक्ति की घोषणा प्रांत संघ चालक डॉ पुढेन्दू सक्सेना जी विहिप प्रांत अध्यक्ष सन्तोष गोलछा प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी की उपस्थिति मे हुई। जिसके विश्व हिंदू परिषद् जिले के कार्यकारी अध्यक्ष रवि गर्ग जी एवं जिले के बजरंग दल के संयोजक रवि वाधवानी एवं ग्रामीण संयोजक बसंत साहू को मनोनीत किया गया। वही महानगर एवं ग्रामीण की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ज़िला उपाध्यक्ष गिरीश लहेजा जी योगेश सेनी सतीश छूगानी जी डी आर रुपाली वर्मा ज़िला मंत्री रमन नायडू सह मंत्री बंटी कटरे देवेंद्र शर्मा बजरंग दल ज़िला सह संयोजक अंकित दिवेदी जय साहू वीजेंद्र वर्मा अमरदीप शर्मा गौ सेवा प्रेम बाग़मार अखाड़ा प्रमुख गोलू भतरे विद्यार्थी प्रमुख अजय ठाकुर मिलन प्रमुख किशोर गुप्ता मातृ शक्ती स्योजिका वंदना दीदी दुर्गा वहिनी सयोजिका गिरिजा बाघ सत्संग प्रमुख लक्ष्मीकान्त रायपुर ग्रामीण विश्व हिंदू परिषद् अध्यक्ष उदय शदाणी मंत्री रामबाबु मंडल सह मंत्री दिनेश बैस मिथिलेश वर्मा सह संयोजक हितेश साहू ओमप्रकाश देवांगन अंकित सिंग सत्संग प्रमुख रूपणरायण साहू मिलन प्रमुख घनश्याम पटेल को ज़िम्मेदारी मिली।
0 Comments