संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट
रायपुर(IBN-24NEWS) आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक एकात्म परिसर रजबन्धा मैदान में आयोजित की गई जिला कार्यसमिति बैठक में अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता रायपुर प्रभारी कैलाश चंद्रवंशी सह प्रभारी मनीभास्कर गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का उद्धघाटन किया गया बैठक में कुल 5 सत्र हुए जिसमे प्रथम सत्र में पूर्व रायपुर ग्रामीण विधायक नंदे साहू भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री सुभाष राव के द्वारा लिया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के इतिहास और केंद्रीय सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया और राजनैतिक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष विशाल पांडेय द्वारा पारित किया गया जिसका समर्थन जिला मंत्री बिट्टू शर्मा द्वारा किया गया दूसरा सत्र भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह जी द्वारा अपने रायपुर की युवा मोर्चा में एक जलवा भरने का काम किया गया कि युवा मोर्चा को कैसे काम करना है और जन सेवा कैसे करना है तीसरा सत्र प्रदेश प्रवक्ता पूर्व मंत्री छ:ग राजेश मूणत द्वारा युवा मोर्चा की विपक्ष में भूमिका को ले कर के ओजस्वी भाषण दिया गया कैसे आने वाले समय मे भाजपा की सरकार बनानी है और इस छ:ग के भ्र्ष्ट सरकार को उखाड़ फेंक जनता के साथ खिलवाड़ करने वालों का क्या हाल होता है वो दिखाना है साथ ही साथ प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और जिला महामंत्री ओंकार बैस और पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय द्वारा भाजपा की विकास यात्रा के बारे में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बताया गया चौथा सत्र प्रदेश संगठन महामंत्री पावस साय द्वारा युवा मोर्चा की आने वाले समय मे युवा मोर्चा की क्या भूमिका होनी चाहिए उसको ले कर के कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा किया गया साथ ही साथ भाजयुमो प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह देव ने अपने विद्यार्थी परिषद से ले कर के युवा मोर्चा तक यात्रा के बारे में बताया साथ ही साथ भाजयुमो रायपुर के जिला और मंडल कार्यकारणी को ले कर के परिचर्चा किया गया और बताया गया प्रदेश युवा मोर्चा द्वारा आने वाले समय में जो कार्य योजना बनी है उसके बारे में बताया गया बेरोजगारी जो कि आज बहुत बड़ा विषय है उसको ले कर के युवाओं के बीच में जाना जो उनके हक का अभी तक 2500/- नहीं मिला है धर्मांतरण जो कि पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है,बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म छेड़छाड़ की घटनाएं के बारे में चिंतन और कैसे युवा मोर्चा इसे रोक सके इन सब विषय को ले कर के 5000 की संख्या में पद यात्रा करेगी युवा मोर्चा|अंतिम समापन सत्र में 7 बार के विधायक दक्षिण विधानसभा बृजमोहन अग्रवाल और जिला महामंत्री रमेश ठाकुर उपस्थित थे बृजमोहन अग्रवाल द्वारा राज्य सरकार की विफलता को ले कर के कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया की कैसे सरकार ने जो तमाम वादे जनता से किये थे उससे कैसे मुकर गई है लगातार जनता के ऊपर बोझ डाल रही है साथ ही उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ से समाज को बहुत अपेक्षा है वो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कितना संस्कारी देश भक्त होता जानती है और उस विश्वास को हमें बनाएं रखना है इस प्रथम बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत सेवलानी विपिन साहू भूपेंद्र गोदामोडे तुषार चोपड़ा किशोर सोनी अनुराग साहू जिला महामंत्री राहुल राव अर्पित सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष विशाल पांडेय हरिओम साहू अम्बर अग्रवालआलोक शर्मा प्रणय साहू नीरज वर्मा अश्वनी विश्वकर्मा बिट्टू शर्मा राहुल जैन दीपक जैसवाल प्रिंस परमार मुकेश पटेल रितेश मोहरे संदीप तिवारी आशीष आहूजा दीपक तन्ना सोनू यादव प्रखर साहू अतुल यादव पन्ना दुबे विकास मित्तल वसु शर्मा आकाश तिवारी शंकर साहू सिद्धार्थ जैन राहुल यादव कृष्णा बजारी प्रशांत शर्मा अनिल शर्मा कन्या संयोजिका दीपा वर्मा विधि तिवारी अंकिता देवांगन समीर फ़रिकार ऋषभ जैन मंडल अध्यक्ष योगी साहू, हार्दिक पटेल भरत कुंडे शुभांकर द्विवेदी सुरेंद्र साहू राहुल सेन नरेश पिल्ले गौतम साहू मुकेश चंद्रवंशी मोहन पाठक चंद्र प्रकाश शर्मा विनय जैन शुभम पुराणिक आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments