कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोज राम पटेल द्वारा अवैध जुआ, शराब, सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों उनी पुहुप राम साहू,आर.485 सरोज पटेल,म.आर.430 इंदु राजपूत के साथ मुखबीर की सूचना पर आरोपी सुनील कुमार पटेल के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की गई।आरोपी के खिलाप अपराध क्र. 214/2021 धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई।
आरोपी
सुनील कुमार पटेल पिता बहोरिक पटेल उम्र 38वर्ष साकिन जुराली थाना कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़।
0 Comments