गौठान में सरपंच सचिव और ग्रामीणों के द्वारा पौधा रोपण कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरेली त्योहार......।




कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांझीबन के गौठान में बड़ी धूमधाम से छत्तीसगढ़ के पहला त्योहार हरेली को समस्त ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पौधा रोपण कर मनाया गया।



 इस अवसर पर ग्राम पंचायत बांझीबन के सरपंच श्री प्रहलाद कंवर  और सचिव के द्वारा कुर्सी दौड़ और नारियल फेंक खेल का आयोजन किया गया।जिसमे प्रथम,द्वितीय और तृतीय इनाम रखा गया। इस खेल में बढ़ चढ़ कर महिलाओं ने भाग लिया। और शांत पूर्वक इस हरेली त्योहार के साथ साथ पौधा रोपण करते हुए मनोरंजन का खेल आयोजित कर मनाया गया।और खेल में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाली महिलाओं को ग्राम प्रधान सरपंच जी के द्वारा प्रोत्साहित करते हुए सम्मान भेंट प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments