संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट
रायपुर(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी विक्रम सिंहदेव राम मंधान मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवगठित कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट रायपुर में आयोजित हुई। बैठक के आरंभ में कोरोनाकाल में दिवंगत व्यापारियों के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई तत्पश्चात् 10 मिनट के लिये बैठक स्थगित किया गया। कोरम के अभाव में बैठक आधे घंटे स्थगित कर बैठक पुनःप्रारंभ की गई। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी जी ने नवगठित कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक में अपने इस चार महीनों के कार्यकाल में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी कि हमारा दायित्व है कि हम व्यापारिक हित में कार्य करते हुए व्यापारियों की समस्याओ का निराकरण करेंगे हमने जनजागरण अभियान के अंतर्गत मास्क सेनेजटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पाल करने हेतु कार्य किया। चेम्बर के माध्यम से शासन प्रशासन से मिलकर लाकडाउन को अनलाॅंक करवाया और चरणबद्ध तरीके से सभी व्यापार को खुलवाया गया। दाल के स्टाॅक में वृद्धि एमएसएमई में टेªडर्स को शामिल किया गया ई-कामर्स के संबंध में कर्नाटक हाईकोर्ट ने व्यापारिक हित में फैसला दियायमुना पड़ राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों से मुलाकात की अध्यक्ष ने कहा कि चेम्बर कार्यकारिणी समिति की पिछली बैठक दिनांक 18 अकटूबर 2020 को संपन्न हुई थी कोरोना काल के मद्देनजर लगभग 10 माह के बाद चेम्बर चुनाव पश्चात् आज नवगठित 00चेम्बर कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें संवैधानिक आवश्यकताओं एवं उच्च मापदंडों को स्थापित करते हुए पिछली कार्यकारिणी समिति के द्वारा किये गये खर्चों की भी स्वीकृति देते हुए अनुमोदन किया गया कार्यकारिणी की बैठक में विषय सूची के अनुसार चर्चा हुई जिसमें पिछले कार्यकारिणी समिति की बैठक की कार्यवाही का पठन किया गया प्राप्त नये 912 सदस्यता आवेदन पत्रों की सूक्ष्म जांच के पश्चात स्वीकृति 76 सदस्यों से प्राप्त आवेदन-फर्मों के नाम स्थान प्रतिनिधियों के नाम परिवर्तन परिवर्धन पर विचार एवं निर्णय पश्चात स्वीकृति रू. 2000.00 से अधिक से उपर के खर्च की स्वीकृति चेम्बर कार्यालय के मरम्मत रख रखाव हेतु खर्च की स्वीकृति चेम्बर कार्यालय के पुराने पेपर एवं अन्य कबाड़ सामग्रियों (स्क्रेप) को बेचने हेतु स्वीकृति चेम्बर के अनेक बैंक खातों को बंद कर एक बैंक खाता रखने संबंधी प्रस्ताव को उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बैठक में पोस्ट कोविड के बाद व्यापार का स्वरूपएवं संभावित तीसरी लहर से जुड़ी सावधानियों के संदर्भ में अपने उद्बोधन में कहा कि चेम्बर द्वारा व्यापारिक संघों के माध्यम से 22 जून 2021 से लगातार राजधानी एवं पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है जिससे कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने में मदद मिलेगी रविभवन व्यापारी संघ दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी महालक्ष्मी मार्केट लायंस क्लब द्वारा 100 वैक्सीनेशन का कार्य हो चुका है। मेरा अनुरोध है कि सभी संगठनों के द्वारा 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाया जाये और अपने फर्म में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का स्टीकर चिपकायें जिससे कि उपभोक्ताओं का डर निकल जाये और वे आसानी से उस दुकान पर सामान खरीदी कर सके उन्होंने कहा कि हमें कोविड-19 के नियमों का पालन इमानदारी कर करना चाहिये व्यापारीगण कोविड-19 का पालन करने एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक रहें वैक्सीन जरूर लगवायें अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय के अंतर्गत उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्यायें रखीं जिसे अध्यक्ष ने लिखित में आवेदन चेम्बर कार्यालय में जमा करवाने हेतु अनुरोध किये एवं उक्त समस्याओं के निराकरण करवाने हेतु आश्वस्त किया। बैठक का संचालन चेम्बर प्रदेश महामंत्र अजय भसीन एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा ने किया बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछ कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी विक्रम सिंहदेव राम मंधान मनमोहन अग्रवाल एवं पूरे प्रदेश से उपाध्यक्ष मंत्री कार्यकारिणी सदस्य एवं व्यापारिक औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि सहित लगभग 200 कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments