कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध जुआ, शराब सट्टा, डीजल के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए है।श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर तथा SDOP रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों प्रआर 334,आर 379 शिव शंकर परिहार,राजेश सिदार के साथ दिनांक 04.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि कटघोरा के तहसीलभाठा में कुछ लोग 52 परी से रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी अपने स्टॉप सहित रवाना हो कर मुखबीर के बताये स्थान पर छापा मार कर कार्यवाही किया गया। पुलिस को आते देख कर कुछ जुआडियों भागने में सफल रहे।उपरोक्त जुआड़ियों को घर दबोचा गया जो उनके कब्जे से जुमला नगदी रकम 21सौ रुपये,52पत्ती तास,एक मोमबत्ती एवं एक बोरा फट्टी जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी गिरफ्तार
1. लखन जायसवाल पिता जासल साकिन तहसील भांठा थाना कटघोरा।
2.देव सिंह पिता स्व.मुनिराम तहसील भांठा थाना कटघोरा।
3.चंद्रप्रकाश कुर्रे पिता राज कुमार तहसील भांठा थाना कटघोरा।
4.समशाद अली पिता गफ्फार अली तहसील भांठा थाना कटघोरा।
5.राजकमल बघेल पिता स्व.नारायण प्रसाद तहसील भांठा थाना कटघोरा।
0 Comments